हिंदी जोक्स, मजेदार चुटकुले Latest funny jokes in Hindi

Funny jokes in Hindi, Chutkule

Best funny jokes in hindi, funny conversation of husband and wife, funny WhatsApp status messeges and many Hindi jokes

कल रात 2 दोस्तो ने
1800 की दारु,
400 का चखना,
120 की सिगरेट पीते हुए,
.
खड़ी कार में,
.
AC on करके गम्भीर मुद्दा discuss किया।
.
पैट्रोल 2 रुपये महंगा क्यों..!!
.
.
Anyways,
.
कल Discussion पूरी नहीं हो सकी।
.
वो आज शाम को फिरसे बैठेंगे।
.
.
.
🤣🤣🤣🤣😊😜

हिंदी भाषा का सौंदर्य गोविन्द: भाई, कहां थे?
काफी दिनोंसे दिखाई नहीं दे रहे थे..!
दामोदर: पवित्र श्रावण मासमें शकुनी वृत्तिवश, कौरव-पांडव धर्म कर्म अनुसरणमें मग्न था.. कृष्णजीकी जन्म स्थलीकी यात्रा और कुछ दिन कृष्ण जन्म स्थानपर निवास करनेका सौभाग्य प्राप्त हुआ था..!! सारांश: जुआ खेलते पकड़े जानेके कारण, जेल गए थे….!!
😝😂😂😂

पति पत्नी जोक्स हिंदी में

अभी अभी एक दोस्त ने हिंदी भाषा में Quarantine का मतलब समझाया
जैसे
चौधरी की चौधराईन
ठाकुर की ठकुराईन
पंडित की पंडिताइन होती है
वैसे ही
कोरोना की कोरोनटाइन होती है 🤣
इसलिए कोरोना सिर्फ कोरोनटाइन से डरता है और कुछ कर नहीं पाता
😂😂😂😂

😾पत्नी:तुम्हें जरा भी तमीज नही कि मै
घंटों से बके जा रही हूं,तुम उबासी
ले रहे हो
👿पति(गुस्से में)मै उबासी नही ले रहा
बोलने की कोशिश कर रहा हूं 😂😂😂😂😂😜
#😄 हँसिये और हँसाइये 😃

आज की रेसिपी
🤣चावल से बर्फ कैसे बनायें ?
अब आगे देखिए चावल से बर्फ कैसे बनाई जाए
RICE में से R निकाल दें
और ज्ञान के लिये जुड़े रहें।
नोट : हमारी कोई ओर ब्रांच नहीं है
🤔😅😇😛😋😄😁

तीन महीने हो गए जिम की मेम्बरशिप लिए… न बॉडी बन रही, न ही वज़न कम हो रहा . . कल खुद जिम जाकर देखता हूँ, प्रॉब्लम क्या है ??? 🤔😝😂😂

कल बच्चों को खेलने के लिए घर के बाहर चॉक से गोल-सर्कल बनाये थे..
⭕⭕⭕⭕
⭕⭕⭕
⭕⭕

तो सुबह जितने भी लोग वहां से गुज़रे..
पूछ रहें थे..
यहां क्या मिल रहा है ?! 🤔
😂😂🤩😜😂😂
🤣😭

Latest funny Hindi Chutkule

कभी मन मे आत्महत्या का विचार आये,
तो अपने मित्रों का फोटो निकालो,
देखो ओर सोचो,
जब ये **** लोग जिंदा है
तो में क्यों मरु😄😄😄

हे मुनि श्रेष्ठ, ये लौकडाऊन का उद्देश्य क्या है ?
मुनिवर :- क्या तुम्हारी बीबी इन 40 दिनों में एक बार भी सज धज कर तैयार हुई है??
नहीँ न..!!
🤔🤔🤔🤔🤔🤔
तो यह साबित हो गया है कि वो तुम्हारे लिए नही बल्कि दुसरो के लिए सजती संवरती है?? अब ये दूसरे कौन है..ये तुम जानो..
मैं तो चला..
नारायण नारायण नारायण..!
नारद मुनि
😇

चाय ☕में चीनी कितनी लोगे ?
ये नौटंकी सिर्फ फिल्मों 🎞 में ही होती हैं
हमारे यहां तो जैसी बने वैसी ही गटकनी पड़ती है… 😖😐
………… 👆🤣

पति पत्नी में हो रहा झगड़ा पति के एक वाक्य से रुक गया।
सुंदर हो इसलिए कुछ भी कहोगी क्या?
इसके बाद पत्नी ने कुछ नही कहा।
और पति को चाय बिस्किट भी दिया।
🤣🤣🤣🤣🤣
याद रखिये हमे रोग से लड़ना है, रोगी से नही।
🤣

कुछ भारतीयों को tik tok बैन होने से ही पता चला कि…
.
चाइना के साथ हमारा कुछ लफड़ा चल रहा है ।
.
वरना उनकी दुनिया वही तक सीमित थी
.
🤣

देश में
सरकारी अस्पताल का मतलब है
जान से हाथ धोना
और
प्राइवेट अस्पताल
का मतलब है जायदाद से हाथ धोना
इसलिए हर घंटे हाथ धोते रहें ताकि
दोनों जगह ना जाना पडे 🙏

इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है ; कि
लोकल ट्रेन पहले बंद हुई है
और बारिश बाद में आई है
🚎 🚎 🤣 🤣 🤣

मराठी जोक्स

हसा देने वाले फनी हिंदी जोक्स

😎 अब तो उंगलियों को भी आल्कोहल की इतनी लत लग गई है कि
अगर मैं हर दो घंटे में अपनी उंगलियों को सेनेटाईज्ड नहीं करूं तो उंगलियों मेंं कंपकपाहट चालू हो जाती है!
😜 😂😂🥃😂😂

लो जी महान अमिताभ बच्चन जैसी दीवार को भी कोरोना हो गया और यहां तुम सब हेरा फेरी करके बिना मास्क पहने बाजार में मर्द बने घूम रहे हो, बेटा ये अग्निपथ है जो घर पर रुकेगा वही शहंशाह बनेगा, नहीं तो सोच लो कहीं डॉन बनने के चक्कर में लावारिस न बन जाओ, देख लो खुदा गवाह है, कोई सूर्यवंशम बचाने नहीं आएगा,
अगर कोरोना की जंजीर तोड़नी है, तो इस रास्ते पर मजबूर बनकर अकेले- अकेले चलना है, ओके बॉय फिर मत कहना कि मिस्टर नटवरलाल ने बताया नहीं
✍️😀

पत्नी : चलो उठ जाओ, आठ बज चुके हैं…
पति : यार आज ना, आंख ही नहीं खुल रही है,
कुछ ऐसी बात सुनाओ, जिस से मेरी आंखे खुल जाए…..
पत्नी : जिस से आप रात भर चैटिंग कर रहे थे,
वो मेरी Fake id है….
😅😂😛🤣😇

कलेक्टर:- आपने एक ही लडकी के साथ
3 बार शादी करने की मंजूरी मांगी है !
लेकिन एसा कोइ कानून नही है।
आपको मंजूरी नही दी जा सकती।
आप ऐसा क्यों करना चाहते हो ..?
राजू: मुझे मेरी शादी मे 150 लोग बुलाने है !
कलेक्टर बेहोश

शीशा और पत्थर संग संग रहें तो बात नहीं घबराने की…..!!
शर्त इतनी है कि बस दोनों ज़िद ना करें टकराने की…….!!

हंस हंस कर पेट दुख जाएगा…
🤣😂😂 एक छात्र ने संस्कृत के शिक्षक से पूछा कि गुरुजी.. 🤓 एरिक तम नपाम्रधू। एरिक तम नपाद्यम।। इस श्लोक का अर्थ क्या होता है।
गुरूजी ने यह श्लोक सभी संस्कृत की पुस्तकों एवं ग्रंथों में खूब ढूंढा, सभी संस्कृत के ज्ञाताओं से भी इस श्लोक का अर्थ पूछा, खूब मेहनत की, रात दिन एक कर दिए… लेकिन कहीं भी इसका अर्थ उन्हें नहीं मिला… लेकिन छात्र उनसे बार बार यही प्रश्न पूछता… अब तो गुरुजी छात्र को देखकर अपना रास्ता ही बदल देते थे। 🙈
आखिर हारकर गुरुजी ने छात्र से पूछा कि बताओ यह श्लोक तुमने कहां पढ़ा… तब छात्र ने कहा कि उसने यह श्लोक प्रिंसिपल के केबिन के बाहर पढ़ा। गुरुजी उसे तत्काल प्रिंसिपल के कैबिन की ओर ले गए… वहां छात्र ने उन्हें वह श्लोक कांच के गेट पर लिखा हुआ दिखाया… गुरुजी ने छात्र को चप्पल टूटने तक मारा…👊🏻👊🏻 🥺
क्योंकि वह कांच की उल्टी साइड से पढ़ रहा था… सीधी साइड पर लिखा था…
धूम्रपान मत करिए। मद्यपान मत करिए।। 🤣😂😜😝😂😂

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version