स्त्री क्या चाहती है कहानी Hindi Comedy stri kya chahti hai

स्त्री की चाहत क्या है।

एक विद्वान को फांसी लगने वाली थी।
राजा ने कहा, आपकी जान बख्श दुंगा यदि सही उत्तर बता देगा तो
प्रश्न : आखिर स्त्री चाहती क्या है ??
विद्वान ने कहा, मोहलत मिले तो पता कर के बता सकता हूँ।
राजा ने एक साल की मोहलत दे दी और साथ में बताया कि अगर उतर नही मिला तो फांसी पर चढा दिये जाओगे।

Hindi jokes

विद्वान बहुत घूमा बहुत लोगों से मिला पर कहीं से भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।
आखिर में किसी ने कहा दूर एक जंगल में एक भूतनी रहती है वही बता सकती है।
भूतनी ने कहा कि मै इस शर्त पर बताउंगी यदि तुम मुझसे शादी करो।
उसने सोचा, जान बचाने के लिए शादी की सहमति देदी।
शादी होने के बाद भूतनी ने कहा, क्योंकि तुमने मेरी बात मान ली है, तो मैंने तुम्हें खुश करने के लिए फैसला किया है कि 12 घन्टे मै भूतनी और 12 घन्टे खूबसूरत परी बनके रहूंगी,
अब तुम ये बताओ कि दिन में भूतनी रहूँ या रात को?

उसने सोचा यदि वह दिन में भूतनी हुई तो दिन नहीं कटेगा, रात में हुई तो रात नहीं कटेगी।
अंत में उस विद्वान कैदी ने कहा, जब तुम्हारा दिल करे परी बन जाना, जब दिल करे भूतनी बनना। ये बात सुनकर भूतनी ने प्रसन्न हो के कहा, क्योंकि तुमने मुझे अपनी मर्ज़ी की करने की छूट देदी है, तो मै हमेशा ही परी बन के रहा करूँगी।

यही तुम्हारे प्रश्न का उत्तर है।

स्त्री अपनी मर्जी का करना चाहती है।
यदि स्त्री को अपनी मर्ज़ी का करने देंगे तो,

वो परी बनी रहेगी वरना भूतनी
😃😃☹️☹️
फैसला आप का ,
ख़ुशी आपकी

सभी विवाहित पुरुषों को समर्पित। 😉😀😃😆 हंसते रहो

Leave a Comment